उन्नाव की दुष्कर्म पीड़िता के पक्ष में की गई कमलनाथ की पहल स्वागत योग्य : ओझा
श्रीमती शोभा ओझा ने कहा कि उन्नाव दुष्कर्म के मामले में मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा पीड़िता की मां व परिजनों से मध्यप्रदेश में आकर बसने की अपील करना एक संवेदनशील व सराहनीय पहल है

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग की अध्यक्ष श्रीमती शोभा ओझा ने कहा कि उन्नाव दुष्कर्म के मामले में मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा पीड़िता की मां व परिजनों से मध्यप्रदेश में आकर बसने की अपील करना एक संवेदनशील व सराहनीय पहल है।
कांग्रेस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्रीमती ओझा ने कहा कि एक ऐसे समय में जब उत्तरप्रदेश को असुरक्षित मान कर पीड़िता की मां और परिजनों ने उस प्रदेश को छोड़ने का मन बना लिया है, तब उनको व उनके परिवार को मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से सम्पूर्ण सुरक्षा, बेहतर इलाज और बेहतर शिक्षा के साथ ही समस्त दायित्वों के निर्वहन का वादा अपने आप में अनुकरणीय है।
उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में कानून व्यवस्था के जो बदतर हालात हो गये हैं, वह अपने आप में बड़ी ही चिंता का विषय हैं। उत्तरप्रदेश, जो कभी अपनी समृद्ध धार्मिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, ऐतिहासिक व शैक्षणिक विरासत के लिए जाना जाता था, आज वह अपराधों में नम्बर एक राज्य बन कर रह गया है।


