कमलनाथ ने विश्व स्वास्थ्य दिवस की दी शुमकामनाएं
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेशवासियों को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेशवासियों को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।
श्री कमलनाथ ने अपने ट्वीट के जरिए यह शुभकामना प्रेषित की। उन्होंने कहा ‘आज विश्व के अधिकतर देश कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं और ऐसे वक्त में विश्व स्वास्थ्य दिवस का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है। कोरोना वायरस की वजह से विश्व की जो स्थिति है उसमें चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ एवं प्रत्येक स्वास्थ्य कर्मचारी विश्व को स्वस्थ रखने के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
उन्होंने कहा ‘कोविड-19 से मुकाबला करने के लिए हमारे स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा किये जा रहे प्रयास सराहनीय है। संकट की इस घड़ी में अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन कर रहे देश-प्रदेश के सभी चिकित्सक एवं समस्त स्वास्थ्य कमर्चारियों के जज़्बे को सलाम।’ मैं समस्त नागरिकों से पुनः आग्रह करता हूं कि संयम रखें, लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करे, घर पर ही रहे एवं प्रशासन को पूर्ण सहयोग करे।’


