कमलनाथ ने राहत इंदौरी के स्वस्थ होने की कामना
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जाने माने शायर राहत इंदौरी के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उनके स्वास्थ्य की ईश्वर से प्रार्थना की है।

भोपाल । मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जाने माने शायर राहत इंदौरी के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उनके स्वास्थ्य की ईश्वर से प्रार्थना की है।
श्री कमलनाथ ट्वीट कर कहा ‘प्रसिद्ध शायर राहत इंदौरी जी के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।’
प्रसिद्ध शायर राहत इंदोरी जी के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली।
ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।@rahatindori
पूर्व मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट पर प्रदेश के नागरिकों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा भगवान श्री कृष्ण का जीवन अधर्म, अन्याय एवं अत्याचार के विरूद्ध संघर्ष की प्रेरणा देता है। भगवान श्री कृष्ण ने श्रीमद्भगवद्गीता के माध्यम से भक्ति, ज्ञान, योग व कर्म का जो महान संदेश दिया है, उसकी प्रासंगिकता युगों-युगों तक बनी रहेगी।


