रविवार को 11 नगर निगमों में मतगणना गड़बड़ी वाली जगह पर तुरंत हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेशकांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ 11 नगर निगमों मेंहोने वाली मतगणना पर भोपाल मेंबनाए गए विशेष चुनाव कंट्रोल रूम से नजर रखेंगे

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेशकांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ 11 नगर निगमों मेंहोने वाली मतगणना पर भोपाल मेंबनाए गए विशेष चुनाव कंट्रोल रूम से नजर रखेंगे।इसके साथ ही प्रदेश के प्रमुख नेताओं के साथ मोबाइल पर संवाद के लिए भी मौजूदरहेंगे। मतगणना के दौरान किसी भी शहर में किसी तरह की गड़बड़ी होने की सूचना मिलने पर कमलनाथ अपनी वरिष्ठ अधिवक्ताओं की लीगल टीम के साथ विशेष हेलीकॉप्टर से तत्काल उस शहर में पहुंच जाएंगे। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्राने यह जानकारी दी है।
मिश्रा ने बताया कि हेलीकॉप्टर भी विशेष रूप से तैयार रहेगा और पूरी लीगल टीम भी नियम कानूनकायदे के दस्तावेजों के साथ तैयार रहेगी। मिश्रा ने बताया कि कमलनाथ के द्वारा कलके लिए विशेष तौर पर की गई इस व्यवस्था की जानकारी इन सभी नगर निगमों के महापौरप्रत्याशी तथा संबंधित शहर के शहर कांग्रेस अध्यक्ष को दे दी गई है। मिश्रा ने बताया कि कमलनाथ पहलेही बता चुके हैं कि भाजपा इस चुनाव में पुलिस पैसा और प्रशासन का इस्तेमाल कर रहीहै। यह चुनाव सत्य और झूठ के बीच चुनाव है। जनता ने बड़े पैमाने पर कांग्रेसपार्टी को वोट दिया है और वह वह इमानदारी से गिने जा सकें,इसके लिए कमलनाथ स्वयं पूरे मामले की निगरानी कर रहे।
भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी बोले -परिणाम आपको ज़मीन दिखा ही देंगे
कमलनाथ के हेलीकॉप्टर वाले मामले पर भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने निशाना साधा है। चतुर्वेदी ने कहा कि अंकल ने कल चुनाव परिणाम वाले दिन भी हेलीकाप्टर घूमने की जुगाड़ बना ली। कभी तो ज़मीन पर आ जाओ सर @OfficeOfKNath जी। वैसे परिणाम तो आपको ज़मीन दिख ही देंगे। @INCMP


