कमलनाथ भाजपा के कमल को मुरझा देंगे: जीतू पटवारी
मध्यप्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कमलनाथ को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि कांग्रेस ने अपने जीवित कमल को मैदान में

इंदौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कमलनाथ को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि कांग्रेस ने अपने जीवित कमल को मैदान में उतारा है।
उन्होंने कटाक्ष करते हुये कहा कि ये कमल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कमल को मुरझा देगा।


इंदौर के राउ से विधायक पटवारी ने यहां अपने कार्यालय पर संवाददाताओं से कहा कि श्री कमलनाथ का अनुभव और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मेहनती कार्यशैली से निश्चित ही कांग्रेस आमजन के दुख-दर्द को दूर करने की राह तक पहुंचेगी।
उन्होंने कमलनाथ की नियुक्ति को भाजपा द्वारा कांग्रेस की हार का द्वार संबंधी बयान पर कहा कि हर राजनीतिक दल को अपनी टीम चुनने का अधिकार हैं।
उन्होंने पलटवार करते हुये कहा कि भाजपा का भय किसी से छुपा हुआ नही हैं। भयग्रस्त भाजपा को प्रतिद्वन्दी को कुछ भी कहने की जगह अपने दल की बात कहनी चाहिए। आज कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर अरुण यादव कि जगह पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ की नियुक्ति की है।


