Begin typing your search above and press return to search.
छिंदवाड़ा के कांग्रेस नेता के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे कमलनाथ
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आज छिंदवाड़ा के एक कांग्रेस नेता और उनकी पत्नी के अंतिम संस्कार में शामिल होने छिंदवाड़ा जाएंगे

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आज छिंदवाड़ा के एक कांग्रेस नेता और उनकी पत्नी के अंतिम संस्कार में शामिल होने छिंदवाड़ा जाएंगे।
कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए इस बारे में जानकारी दी।
मेरे साथी व छिंदवाड़ा कांग्रेस के स्तम्भ दीना ओक्टे व उनकी पत्नी का एक सड़क दुर्घटना में निधन का समाचार स्तब्ध कर देने वाला है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 16, 2019
परिवार के प्रति शोक संवेदनाएँ।
दुःख के इस क्षण में सहभागी होने कल सुबह छिंदवाड़ा पहुँच रहा हूँ।
दोपहर में लौटकर विधानसभा की कार्यवाही में भाग लूंगा।
उन्होंने कहा - मेरे साथी व छिंदवाड़ा कांग्रेस के स्तम्भ दीना ओक्टे व उनकी पत्नी का सड़क दुर्घटना में निधन का समाचार स्तब्ध कर देने वाला है। परिवार के प्रति शोक संवेदनाएँ। दुःख के इस क्षण में सहभागी होने छिंदवाड़ा पहुँच रहा हूँ। दोपहर में लौटकर विधानसभा की कार्यवाही में भाग लूंगा। -
चार दिन के अवकाश के बाद मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही आज एक बार फिर शुरु हो रही है।
Next Story


