कमलनाथ का वीडियो हार का कबूलनामा: शाहनवाज
हुसैन ने कहा भाजपा के राज में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर भी पूरा ध्यान दिया गया है

उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने आज कहा कि कांग्रेस अल्पसंख्यकों को डराकर राज करना चाहती है, लेकिन अब अल्पसंख्यक इसके झांसे में नहीं आने वाले है।
हुसैन ने उज्जैन जिले की घटिया विधानसभा के ताजपुर में भाजपा प्रत्याशी अजित बौरासी के समर्थन आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस अल्पसंख्यकों को डराकर राज करना चाहती है। अल्पसंख्यक समुदाय कांग्रेस के चेहरे को पहचान चुका है और अब उसके झांसे में नहीं वाला।
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार चौका लगाने वाली हैं। कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल कर अबतक उनके नाम पर सियासत की है।
भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस के लिए अल्पसंख्यक भले ही केवल एक वोट बैंक है जबकि भाजपा की नजर में वे सम्मानीय नागरिक और मतदाता है।
हुसैन ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ का वीडियो हार का कबूलनामा है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की जनता इस चुनाव में कांग्रेस को करारी शिकस्त देगी।


