कमलनाथ ने कहा मंच से निलंबित करने की नौटंकी करते हैं शिवराज
कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मीडिया की सुर्खियां बटोरने के लिए ऐसा कर रहे हैं। इनके पास कुछ बचा नहीं है, जिससे इनकी वापसी हो सके। कमलनाथ अपने सांसद बेटे नकुल नाथ के साथ तीन दिनी प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे हैं

भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- सीएम मंच पर अधिकारियों को सस्पेंड करने में भी नौटंकी कर रहे हैं। कागजों में कोई कार्रवाई नहीं होती है। आजकल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह हर जगह किसी न किसी को निलंबित करते नजर आते हैं। उनके इसी एक्शन मोड पर कमलनाथ ने अपनी राय दी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आजकल औचक निरीक्षण का प्लान बनाया है। और जहां भी वह जाते हैं भ्रस्टाचार की शिकायत पर किसी न किसी को निलंबित कर देते हैं। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मीडिया की सुर्खियां बटोरने के लिए ऐसा कर रहे हैं। इनके पास कुछ बचा नहीं है, जिससे इनकी वापसी हो सके।
कमलनाथ अपने सांसद बेटे नकुल नाथ के साथ तीन दिनी प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे हैं। इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर उन्होंने मीडिया से बात की। शिवराज सिंह चौहान के मंच से निलंबन को नौटंकी बताते हुए कमलनाथ ने ट्वीट भी किया है।


