कमलनाथ की याचिका पर चुनाव आयोग से जवाब तलब
उच्चतम न्यायालय ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ की याचिका पर चुनाव आयोग और मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग को गुरुवार को नोटिस जारी किये

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ की याचिका पर चुनाव आयोग और मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग को गुरुवार को नोटिस जारी किये।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मध्य प्रदेश में 60 लाख से अधिक फर्जी मतदाता होने के आरोप लगाये हैं। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग की है।
न्यायमूर्ति ए के सिकरी और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की खंडपीठ ने दोनों प्रतिवादियों को जवाबी हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया। न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई अगले शुक्रवार काे मुकर्रर की है।
श्री कमलनाथ की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने दलील दी कि राज्य में 60 लाख फर्जी मतदाता हैं और शीर्ष अदालत को इस मामले में कुछ दिशानिर्देश जारी करने चाहिए।
याचिकाकर्ता ने मध्य प्रदेश एवं राजस्थान में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष विधानसभा चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी उपाय करने का न्यायालय से अनुरोध किया है।


