Top
Begin typing your search above and press return to search.

कमलनाथ ने अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भी किया है भारत का प्रतिनिधित्व

देश के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश के भावी मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ नेता कमलनाथ लगभग चार दशक का सुदीर्घ राजनैतिक अनुभव रखने के साथ ही एक ऐसा नेता के रूप में विख्यात हैं

कमलनाथ ने अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भी किया है भारत का प्रतिनिधित्व
X

भोपाल। देश के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश के भावी मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ नेता कमलनाथ लगभग चार दशक का सुदीर्घ राजनैतिक अनुभव रखने के साथ ही एक ऐसा नेता के रूप में विख्यात हैं, जिन्होंने केंद्र की राजनीति के अलावा अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भी भारत का प्रतिनिधित्व काफी मजबूती के साथ किया।

अठारह नवंबर 1946 को उत्तरप्रदेश के कानपुर में जन्मे श्री कमलनाथ राज्य के छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र का वर्षों से प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं और वे सबसे लंबे समय तक सांसद रहने वाले वरिष्ठतम सांसदों में शामिल हैं। केंद्र सरकार में अनेक महत्वपूर्ण दायित्वों को संभाल चुके श्री कमलनाथ की प्रशासनिक दक्षता के सभी कायल हैं और देश विदेश के औद्योगिक जगत में भी उनकी खासी पैठ मानी जाती है।

प्रसिद्ध दून स्कूल में शिक्षा हासिल करने वाले श्री कमलनाथ ने महाविद्यालयीन स्तर की शिक्षा कोलकाता के प्रसिद्ध सेंट जेवियर कॉलेज में हासिल की। उनका विवाह 27 जनवरी 1973 को अलकानाथ के साथ हुआ और उनके दो पुत्र नकुल और बकुल हैं।

श्री कमलनाथ पहली बार सातवीं लोकसभा के लिए वर्ष 1980 में छिंदवाड़ा से सांसद चुने गए। इसके बाद वे छिंदवाड़ा से ही 1984, 1989, 1991, 1998, 1999, 2004, 2009 और 2014 में सांसद चुने गए। वे केंद्र सरकार में वस्त्र मंत्रालय, वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, केंद्रीय शहरी विकास और संसदीय कार्य विभाग संभाल चुके हैं।

वे कांग्रेस संगठन में भी अनेक दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। देश के विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों के प्रतिनिधि के रूप में भी वे अनेक बाद विदेशों की यात्रा कर चुके हैं। उनके पास सुदीर्घ संसदीय अनुभव है और वे सोलहवीं लोकसभा में प्रोटेम स्पीकर का दायित्व भी निभा चुके हैं।

केंद्रीय नेतृत्व ने उनकी प्रतिभा को देखते हुए इसी वर्ष 27 अप्रैल को श्री कमलनाथ को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का दायित्व सौंपा और कांग्रेस ने पंद्रह वर्षों बाद मध्यप्रदेश में पार्टी की सरकार बनाने में सफलता हासिल कर ली है। वे आज रात कांग्रेस विधायक दल के नेता चुने जाने के साथ ही भावी मुख्यमंत्री के रूप में उभरकर सामने आए और अब राज्य के लोगों को उनसे काफी उम्मीदें हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it