विश्व आदिवासी दिवस पर कमलनाथ ने नागरिकों को दी शुभकामनाएं
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
श्री कमलनाथ ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाया जाता है। कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही आदिवासी वर्ग के सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक हितों की संरक्षक रही है। आदिवासियों को उनका हक दिलाने के लिए हर संभव कार्य योजनाएं भी कांग्रेस की सरकारों के समय संचालित की गई, जिससे उनके विकास की नई इबारत लिखी गई।
उन्होंने कहा कि आदिवासी वर्ग के साथ कांग्रेस पार्टी का हमेशा से पारिवारिक नाता रहा है। आदिवासी हमारी वन संपदा और पर्यावरण के प्रथम प्रहरी के रूप में विद्यमान हैं। इसलिए आवश्यक है कि कांग्रेस पार्टी 9 अगस्त को आदिवासी दिवस के रूप में मनाएं। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर कोरोना गाईड लाईन का पूरा ध्यान रखा जाए।


