चीन से मप्र के 3 छात्रों की वापसी पर कमलनाथ ने जताई खुशी
चीन में कोरोनावायरस के चलते मध्य प्रदेश के तीन छात्र वुहान में फंसे हुए थे। यह छात्र एयर इंडिया के विमान से वापस स्वदेश आ गए हैं

भोपाल। चीन में कोरोनावायरस के चलते मध्य प्रदेश के तीन छात्र वुहान में फंसे हुए थे। यह छात्र एयर इंडिया के विमान से वापस स्वदेश आ गए हैं। राज्य के तीनों छात्रों की वापसी पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खुशी जताई। खरगोन जिले के तीन छात्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार लगाते हुए अपने वुहान में फंसे होने की सूचना वीडिया संदेश के जरिए दी थी। अब इन तीनों छात्रों शुभम गुप्ता, मतीन खान, रोहित नायर की स्वदेश वापसी हुई है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, "कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए चीन से पहली खेप में एयरलिफ्ट कर भारत लाए गए 324 भारतीयों में प्रदेश के खरगोन के तीन छात्र शुभम गुप्ता, मतीन खान, रोहित नायर भी स्वदेश लौटे आए हैं। यह खुशी का अवसर है।"
मुख्यमंत्री ने ट्वीट के जरिए बताया कि छात्रों ने मदद की अपील की थी। राज्य सरकार ने इसके लिए विदेश मंत्रालय से इनकी सुरक्षित वापसी का अनुरोध किया था।


