कमलनाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार छिंदवाड़ा पहुंचे
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज राज्य के मुखिया का पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार अपने गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा पहुंचा

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज राज्य के मुखिया का पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार अपने गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा पहुंच कर कहा कि वे अपने दिल के बेहद करीब छिंदवाड़ा के लोगों का आभार प्रकट करने आए हैं।
कमलनाथ के यहां पहुंचने पर हवाईपट्टी पर जबलपुर संभागायुक्त आशुतोष अवस्थी, पुलिस महानिरीक्षक अनंत कुमार सिंह के अलावा जिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल और अन्य पार्टी नेताओं ने उनका स्वागत किया।
हवाईपट्टी पर कमलनाथ ने पत्रकारों से संक्षिप्त चर्चा में कहा कि छिंदवाड़ा और यहां के लोग उनके दिल के बहुत करीब हैं। उन्होंने कहा कि वे जो कुछ भी हैं, इन्हीं की वजह से हैं और इसलिए यहां के लोगों का आभार प्रकट करने आए हैं।
यहीं से वे जन आभार रैली के लिए खुले वाहन में सवार होकर निकले। इस दौरान बडी संख्या में वाहन और पैदल जनसमूह उनके साथ रहा। रैली के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ का उनके गृह जिले में अभिनंदन होगा।


