कमल नाथ और नकुल नाथ का मंगलवार से छिंदवाड़ा दौरा
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ व उनके पुत्र व छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ मंगलवार को तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ व उनके पुत्र व छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ मंगलवार को तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं। छिंदवाड़ा को कोरोना संक्रमण के चलते ऑरेंज जोन में था, मगर अब ग्रीन जोन में आ गया है। सांसद कार्यालय से रविवार को दी गई जानकारी के अनुसार, कमल नाथ एवं नकुलनाथ का 26 मई को छिंदवाड़ा आगमन होगा तथा वे 27 मई को छिंदवाड़ा निवास के बाद 28 मई को छिंदवाड़ा से रवाना होंगे।
बताया गया है कि लगभग 60 दिनों के लंबे लॉकडाउन के बाद भी कमल नाथ एवं नकुल नाथ का छिंदवाड़ा के आम नागरिकों सहित संगठन के कार्यकर्ता एवं प्रशासनिक अधिकारियों से निरंतर संपर्क बना रहा। जिले की प्रत्येक गतिविधियों की जानकारी रखते हुए उन्होंने समय-समय पर उचित मार्गदर्शन, आर्थिक सहयोग व जन सामान्य को कोरोना से जंग लड़ने और लड़कर जीतने के लिए प्रोत्साहित किया।


