मप्र में कमल नाथ आक्रामक, चुनाव में पक्षपात करने वाले अफसरों का ब्यौरा मंगाया
मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव हो गए हैं

भोपाल। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव हो गए हैं, इन चुनावों में कांग्रेस की ओर से गड़बड़ी के आरोप लगाए जा रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने पार्टी के जिलाध्यक्षों व ग्रामीण अध्यक्षों को पत्र लिखकर ऐसे अफसरों व कर्मचारियों का ब्यौरा मंगाया है, जिन्होने सत्ता का एजेंट बनकर चुनाव कराए। कमलनाथ ने राज्य के सभी जिला अध्यक्षों शहर और ग्रामीण को पत्र लिखा है, इसमें कहा गया है कि पंचायत और निकाय चुनाव में सत्ता के एजेंट की तरह काम करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों की लिखित शिकायत भेजें।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के पत्र में कहा गया है कि कई अधिकारी और कर्मचारियों की विधि विरुद्ध काम करने और सत्ताधारी दल के प्रत्याशियों को जिताने की शिकायतें आई हैं। इन शिकायतों में अधिकारी का नाम पदनाम और उसकी पदस्थापना की जगह और जिले का विवरण देना होगा।
इन शिकायतों के लिए कमल नाथ ने चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी को चुनाव शिकायत प्रभारी बनाया है। इसके लिए ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है।
बताया गया है कि यह शिकायत सीधे कमलनाथ के पास पहुंचेंगी, साक्ष्यों के साथ जिला अध्यक्ष को अपनी शिकायत भेजनी होगी।
कमल नाथ का कहना है कि 14 महीने बाद कांग्रेस की सरकार बनने पर सत्ता का दुरुपयोग करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।


