कमल हासन ने नवीन पटनायक से मुलाकात की
मशहूर फिल्म अभिनेता और मक्काल नीधी माइयम(एमएनएम) के संस्थापक अध्यक्ष कमल हासन ने बुधवार को ओडिशा के मुुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुुलाकात की और उनसे सलाह ली

चेन्नई। मशहूर फिल्म अभिनेता और मक्काल नीधी माइयम(एमएनएम) के संस्थापक अध्यक्ष कमल हासन ने बुधवार को ओडिशा के मुुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुुलाकात की और उनसे सलाह ली।
श्री हासन ने इसके बाद पत्रकारों से कहा कि उन्होंने श्री पटनायक से मुलाकात की है अौर एक प्रशंसक के तौर पर उनकी सराहना की तथा उनसे कुछ मामलों में सलाह भी ली। ओडिशा सरकार के बेहतर शासन की तारीफ करतेे हुए श्री हासन ने कहा शुरू में उन्हें इस बात को लेकर लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ता था कि वह राजनीति में नए हैं लेकिन बाद में श्री पटनायक ने राजनीति में वाे मुकाम हासिल कर लिया जो बड़े अनुभवी राजनेता भी हासिल नहीं कर पाए हैं।
फिल्म अभिनेता ने कहा कि श्री पटनायक लोगों के कल्याण के लिए कईं बेहतर याेजनाएं ला रहे हैं आैर इनमें से कुछ केन्द्र्र्रीय स्तर पर पथ प्रदर्शक बन सकती है। राज्य का आपदा प्रबंधन का काम बहुत ही अच्छा है। तेल उत्पादों की लगातार बढ़ती कीमताें के बारे मेंं उन्होंने कहा कि अगर इनकी कीमतों में वृद्वि का सिलसिला इसी तरह जारी रहा तो आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में इजाफा होगा। इसे देखते हुए इनकी कीमतों में कमी की जानी जरूरी है।


