कलराज मिश्र ने सीटी स्कैन मशीन का शुभारम्भ
उत्तर प्रदेश के देवरिया में पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद कलराज मिश्र ने प्रथम उत्तर प्रदेश दिवस समारोह का उद्घाटन करने के साथ ही आधुनिक सीटी स्कैन मशीन का शुभारम्भ किया।

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद कलराज मिश्र ने प्रथम उत्तर प्रदेश दिवस समारोह का उद्घाटन करने के साथ ही आधुनिक सीटी स्कैन मशीन का शुभारम्भ किया।
मिश्र ने यहां जिला पंचायत परिसर में आज उत्तर प्रदेश दिवस का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण करने के बाद जिला अस्पताल में आधुनिक सीटी स्कैन मशीन का शुभारम्भ किया।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कल देवरिया आ रहे हैं और वह यहां करोड़ों रूपयों के विकास की सौगात देंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की सरकार आम लोगों के बुनियादी सुविधाएं शिक्षा, स्वास्थ्य और रोटी आदि के लिये कटिबद्ध है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधीक्षक ने कहा कि देवरिया में इस मशीन के लग जाने से यहां के लोगों को अब अपनी जांच कराने के लिये बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इससे गरीब लोगों के साथ-साथ सामान्य लोगों को भी काफी सहूलियत मिलेगी।


