पहले बच्चे के जन्म पर बोली कल्कि, 'प्रसव के 17 घंटे थकावट भरे'
अभिनेत्री कल्कि कोचलिन ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया है। अभिनेत्री ने बेटी का नाम सप्फो रखा

मुंबई। अभिनेत्री कल्कि कोचलिन ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया है। अभिनेत्री ने बेटी का नाम सप्फो रखा है। वहीं उन्होंने अपने डॉक्टर और उनकी टीम का धन्यवाद कहा है, जो 17 घंटे लंबे प्रसव पीड़ा में उनके साथ रहीं। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह उनकी नवजात बेटी और बॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग के साथ डॉक्टरों की टीम नजर आ रही है, जिन्होंने कल्कि की डिलीवरी कराई।
तस्वीरों के कैप्शन में कल्कि ने लिखा, "ट्यूलिप वीमेंस केयर की पूरी टीम को और मेरे डॉक्टरों का बहुत-बहुत धन्यवाद, डॉ. शीतल सबरवाल और डॉ. आर. वी पंजाबी, जिन्होंने 17 घंटे की प्रसव पीड़ा के बावजूद हार मानने से मना कर दिया। मैं बहुत थक गई थी और मैंने उनसे कहा कि बच्चे को जैसे भी हो बाहर निकालो और उन्होंने कहा, 'नहीं आपने इतना इंतजार किया है और आप अपने नेचुरल वाटरबर्थ से बच्चे को जन्म देंगी' और उसके एक घंटे बाद सप्फो का जन्म हुआ। आप सभी जादुई कर्मचारी हैं।"
35 वर्षीय अभिनेत्री ने सितंबर में अपने रिश्ते के बारे में खुलासा किया था। उनके बॉयफ्रेंड एक इजरायली पियानोवादक हैं।


