सुप्रीम कोर्ट से कलिखो पुल की पत्नी ने याचिका वापस ली
अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल की पत्नी दांगविम्साई ने अपने पति के कथित आत्महत्या मामले की जांच कराने की मांग वाली याचिका को आज उच्चतम न्यायालय से वापस ले लिया।
नयी दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल की पत्नी दांगविम्साई ने अपने पति के कथित आत्महत्या मामले की जांच कराने की मांग वाली याचिका को आज उच्चतम न्यायालय से वापस ले लिया।
न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल और न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित की पीठ ने श्रीमती दांगविम्साई के वकील दुष्यंत दवे को याचिका को वापस लेने की अनुमति दी। श्री दवे ने दांगविम्साई के पत्र पर न्यायिक प्रक्रियाओं पर सवाल उठाये। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस मामले को प्रशासनिक स्तर पर लिया जाया जाना चाहिए न कि न्यायिक स्तर पर।
दवे ने कहा कि इस मामले को प्रशासनिक पक्ष पर तीसरे वरिष्ठ न्यायाधीश द्वारा देखा जाना चाहिए। श्रीमती दांगविम्साई ने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर अपने पति की कथित आत्महत्या मामले की जांच कराने की मांग की थी। उल्लेखनीय है कि श्री कलिखो पुल ने गत नौ अगस्त को आत्महत्या कर ली थी।


