काकोरी काण्ड के शहीदों को इंडिया गेट पर दी जाएगी श्रद्धांजलि
काकोरी काण्ड के शहीदों के शहादत दिवस पर राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट परिसर में मंगलवार,19 दिसंबर को श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जा रहा है

नई दिल्ली। काकोरी काण्ड के शहीदों के शहादत दिवस पर राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट परिसर में मंगलवार,19 दिसंबर को श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें देश के स्वाधीनता आंदोलन में शहीद क्रांतिकारियों और देश की सुरक्षा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। उक्त जानकारी दिल्ली छावनी से विधायक एवं एनडीएमसी सदस्य कमांडो सुरेंद्र सिंह ने दी। विधायक ने कहा कि इस समारोह आयोजन का उद्देश्य स्वाधीनता आंदोलन में शहीद लोगों एंव देश की सुरक्षा में शहीद जवानों के त्याग और देशप्रेम की भावना से युवा पीढ़ी को अवगत कराना भी है।
उन्होंने बताया कि रविवार, 17 दिसंबर 2017 को काकोरी शहीद मंदिर से रवाना शहीद रज कलश यात्रा मंगलवार को इंडिया गेट पहुंचेगी। इस रज कलश में काकोरी क्रांति भूमि की पावन मिटटी के अलावा स्वाधीनता आंदोलन के दौरान शहीद क्रांतिकारियों व देश की सुरक्षा में शहीद जवानों की समाधियों, मजारों और स्मारक स्थलों की पवित्र बलिदानी मिटटी भी लाई जा रही है।
वहीं, विकसित समाज सेवा समिति व राष्ट्रीय शहीद मेला चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष धर्मेंद्र अज्ञानी ने बताया कि मिशन अमर शहीद अमर जवान से संबंधित कार्य योजना के तहत देश के हर जिले में प्रति वर्ष शहीद मेला आयोजित किया जाएगा। फ़िलहाल मिशन के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला स्तरीय शहीद मेला में शहीदों के समाधि स्थल से शहीद रज कलश यात्रा का आयोजन किया जाता है। अब प्रतिवर्ष दिल्ली में राष्ट्रीय शहीद मेले का आयोजन होगा।


