काजोल अपने जन्मदिन पर फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' का ट्रेलर लॉन्च करेगी
अभिनेत्री काजोल रविवार अपने जन्मदिन पर अपनी आगामी फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' का ट्रेलर लॉन्च करेगी

मुंबई । अभिनेत्री काजोल रविवार अपने जन्मदिन पर अपनी आगामी फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' का ट्रेलर लॉन्च करेगी। प्रदीप सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म में राष्ट्रीय पुरस्कार-विजेता अभिनेता रिद्धि सेन प्रमुख भूमिका में हैं। इसमें वह काजोल के बेटे की भूमिका में दिखेंगे।
मितेश शाह द्वारा लिखित, 'हेलीकॉप्टर ईला' में काजोल अकेली मां और महत्वाकांक्षी गायिका की भूमिका में हैं। यह फिल्म अजय देवगन और पेन इंडिया लिमिटेड के जयंतीलाल गाडा द्वारा सह-निर्मित है। इसके सात सितंबर को रिलीज होने की संभावना है।
फिल्म का ट्रेलर वह सरकार, सह-कलाकार रिद्धि और अपने पति-अभिनेता-निर्माता अजय की उपस्थिति में रिलीज करेंगी।
फिल्म के प्रवक्ता ने आईएएनएस से खबर की पुष्टि की है।
इससे पहले आईएएनएस के साथ साक्षात्कार में काजोल ने इस फिल्म को प्यारा और मजेदार बताया था।
काजोल ने कहा, "यह एक बहुत ही प्यारी और मजेदार फिल्म है। रिद्धि मेरे बेटे की भूमिका में हैं। हम सभी इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं।"


