काजोल ने जन्मदिन पर फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' का ट्रेलर लॉन्च किया
अभिनेत्री काजोल ने रविवार को अपने 44वें जन्मदिन पर अपनी आगामी फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' का ट्रेलर लॉन्च किया

मुंबई। अभिनेत्री काजोल ने रविवार को अपने 44वें जन्मदिन पर अपनी आगामी फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' का ट्रेलर लॉन्च किया। ट्रेलर के साथ काजोल ने ट्वीट किया, "'हेलीकॉप्टर ईला' का ट्रेलर जारी। फिल्म सात सितंबर को हर जगह होगी।"
#HelicopterEela trailer is here! Film will be everywhere on 7th Sept.https://t.co/ekg6Zd0xVa@ajaydevgn @HelicopterEela @pradeepsrkar #SirshaRay @riddhisen896 @NehaDhupia @ADFFilms @jayantilalgada @saregamaglobal
— Kajol (@KajolAtUN) August 5, 2018
प्रदीप सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म में राष्ट्रीय पुरस्कार-विजेता अभिनेता रिद्धि सेन प्रमुख भूमिका में हैं। इसमें वह काजोल के बेटे की भूमिका में दिखेंगे।
मितेश शाह द्वारा लिखित 'हेलीकॉप्टर ईला' में काजोल अकेली मां और महत्वाकांक्षी गायिका की भूमिका में हैं। यह फिल्म अजय देवगन और पेन इंडिया लिमिटेड के जयंतीलाल गाडा द्वारा सह-निर्मित है। फिल्म सात सितंबर को रिलीज होने की संभावना है।
वहीं ऋषि कपूर, प्रीति जिंटा और काजोल की बहन तनिशा मुखर्जी ने ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।
ऋषि कपूर : आपको जन्मदिन की बधाई। ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद! मां को नमस्ते कहना। मैंने न तो उनसे मुलाकात की और न ही उनके साथ काम किया। परिवार से प्यार।
तनिशा मुखर्जी : हैप्पी बर्थडे केड्ज। हमारी बचपन की तस्वीरों में कभी भी सामान्य अभिव्यक्ति नहीं! पागलों की तरह तुमसे प्यार करती हूं, क्योंकि हम वही हैं! हमेशा प्यार! और 'हेलीकॉप्टर ईला' के ट्रेलर लॉन्च के लिए शुभकामनाएं। धूम मचाओ।
Happy birthday kadz! Here’s to u never making a normal expression In any of our baby pics ! Love u like mad. Cos that’s what we are! Forever love ! And all the best for Helicopter Eela trailer launch baby !!! You r going to Rock 😘#helicoptereela@KajolAtUN pic.twitter.com/BHR0nTmYBe
— Tanishaa Mukerji (@TanishaaMukerji) August 5, 2018
अदिति राव हैदरी : हैप्पी बर्थडे काजोल। आपके लिए ढेर सारी खुशी और प्यार की कामना है। अद्भुत वर्ष रहे।
happy happiest @KajolatUN... more power to you... wish you lots of happiness and love... have an amazing year ‘helicopter Eela’...❤❤❤🙏🏻
— Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari) August 5, 2018
प्रीति जिंटा : सुपर टैलेंटेड और सुपर मैड काजोल। बहुत सारा प्यार। काजोल को जन्मदिन की बधाई।
Happy birthday to the super talented and super mad @KajolAtUN. Loads of love always! 😘🎂 #HappyBirthdayKajol #Love #Happiness #Ting! 😘
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) August 5, 2018


