कैथल के निवासियों ने बिल में भारी वृद्धि को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
हुडा के तहत आने वाले कैथल के निवासियों ने पानी के बिल में अचानक भारी वृद्धि को लेकर आज विरोध प्रदर्शन किया और उप विभागीय अधिकारी तथा हुडा संपत्ति प्रबंधक को ज्ञापन दिया।

कैथल। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) के तहत आने वाले कैथल के निवासियों ने पानी के बिल में अचानक भारी वृद्धि को लेकर आज विरोध प्रदर्शन किया और उप विभागीय अधिकारी तथा हुडा संपत्ति प्रबंधक को ज्ञापन दिया।
निवासियों ने बताया कि उन्हें कुछ महीने पहले तक पानी का बिल 200 से 300 रुपये (प्रति तीन महीने) आता था जो अचानक पहले 600-700 रुपये और फिर 1200 रुपये तथा अब 1800 रुपये हो गया।
हुडा के विभन्न सेक्टरों के निवासी संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य आज उप विभागीय अधिकारी तथा हुडा संपत्ति प्रबंधक कमल प्रीत से मिले और उन्हें ज्ञापन दिया। निवासियों ने ज्ञापन में कहा कि इतने कम समय में पानी के बिल में इतनी वृद्धि गैरवाजबी और अतार्किक है तथा इसने लोगों का वित्तीय बोझ काफी बढ़ा दिया है। निवासियों का यह भी कहना था कि हुडा से सटी निजी कालोनियों में लोग 48 रुपये प्रति माह पानी के बिल के रूप में भरते हैं।
निवासियों ने यह भी आरोप लगाया कि वैसे ही हुडा कालोनियों में सफाई, सड़कों पर कम रौशनी, मच्छरों और मक्खियों की समस्या है। उन्होंने हुडा सेक्टरों में भूखंड काफी महंगे खरीदे थे और फिर अपने घरों के निर्माण पर भी काफी खर्च किया लेकिन सुविधाअों की कमी ने उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।
निवासियों ने तुरंत पानी के बढ़े दाम वापस लेने और हुडा सेक्टरों में सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की जिसपर एसडीएम ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह उनकी मांगों पर उचित कार्यवाही करेंगी।


