बच्चों के लिए वैश्विक टास्क फोर्स के गठन की मांग करेंगे कैलाश सत्यार्थी
नोबेल पुरस्कार विजेता बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी ने कहा है कि वह सभी संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के लिए ग्लोबल टास्क फोर्स के गठन की मांग करेंगे

नई दिल्ली । नोबेल पुरस्कार विजेता बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी ने कहा है कि वह सभी संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के लिए ग्लोबल टास्क फोर्स के गठन की मांग करेंगे, ताकि समयबद्ध तरीके से बच्चों के कल्याण से संबंधित लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके। कैलाश सत्यार्थी को नोबेल शांति पुरस्कार मिले पांच साल हो गए हैं। इस उपलक्ष्य में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन की ओर से गुरुवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में एक आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सत्यार्थी ने कहा कि अगर बाल अधिकारों की दिशा में ढीला रवैया अपनाया गया तो संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्य 8.7 के लिए प्रतिबद्धताओं को पूरा नहीं किया जा सकेगा। यह लक्ष्य 2025 के अंत तक बाल श्रम व मानव तस्करी के उन्मूलन के तत्काल उपायों के लिए रखा गया है। इस दिशा में किसी भी तरह की उदासीनता बच्चों से संबंधित सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को अधूरा छोड़ देगी।
उन्होंने कहा, "बच्चों के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए 'सत्यार्थी आंदोलन' यूनिसेफ, यूनेस्को, आईएलओ, यूएनएचसीआर व उन अन्य सभी संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के लिए ग्लोबल टास्क फोर्स के गठन की मांग करेगा जो बच्चों के विभिन्न पहलुओं पर काम कर रही हैं।"
इस दौरान सत्यार्थी ने गायिका मालिनी अवस्थी और प्रख्यात हिंदी कवि कुमार विश्वास के साथ एक सप्ताह तक चलने वाली फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया। यह प्रदर्शनी 10 से 16 अक्टूबर तक चलेगी। इसमें बच्चों के हितों के लिए सत्यार्थी आंदोलन के चार दशक लंबे संघर्ष को प्रदर्शित किया जाएगा।


