कहार भोई समाज की कार्यकारिणी की बैठक हुई
प्रदेश कहार भोई समाज महासभा की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को महादेवघाट स्थित समाज के सामुदायिक भवन में हुई
नवापारा-राजिम। प्रदेश कहार भोई समाज महासभा की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को महादेवघाट स्थित समाज के सामुदायिक भवन में हुई।
जिसमें रायपुर, नवापारा राजिम, महासमुंद, कुंरा, बेमेतरा, आरंग, राजनांदगांव, कुरूद सहित 18 परिक्षेत्रों के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे। जिसमें प्रमुख रूप से समाज के एकीकरण सहित भवन निर्माण आदि विषयों पर काफी विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए।
महासभा के अध्यक्ष डॉ. धनंजय गौतम एवं महासचिव पुष्कर कहार ने बताया कि सामुदायिक भवन के ऊपर बनने वाले हाल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है।
अब इसमें इलेक्ट्रिक फिटिंग की जानी है। बैठक में एकीकरण के संदर्भ में आमराय ली गई कि समाज के युवा संगठन के साथ बैठक कर एकीकरण के विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा।
युवक-युवती परिचय सम्मेलन पर चर्चा करते हुए निकट भविष्य में इसके आयोजन की रूपरेखा के लिए नवापारा राजिम में एक बैठक रखे जाने का भी निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
जहां पर विवाह योग्य युवक-युवती के परिचय सम्मेलन सहित पुस्तक प्रकाशन के संबंध में चर्चा की जाएगी। बैठक में महासभा की उपाध्यक्षा मंजू कहार, कोषाध्यक्ष गणेश गोहिल, नवापारा राजिम से भुवन अवसरिया, विक्रम धुम्रकेतु, अजय कश्यप, खिलावन कहार, महासमुंद से कुंदन औसर, काजल कहार आरंग से हेमंत सैनिक, दुर्ग से रामबिसाल बोईरगोतिया, कुरूद से मदन नाग, बिन्द्रावन से संतोष घेवरिया ,मनीष कहार, रायपुर से मोहन सैनिक, तरुण कुर्म, रायपुरा से उत्तम सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।


