कठुआ दुष्कर्म मामले को हिन्दू मुस्लिम मुद्दा ना बनाया जाए: उमर
उमर अब्दुल्ला ने कठुअा में सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की शिकार बच्ची के मामले काे सांप्रदायिक रंग का प्रयास करने वालों की जोरदार निंदा करते हुए कहा है कि इसे हिन्दू मुस्लिम मसला नहीं बनाया जाए।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कठुअा में सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की शिकार बच्ची के मामले काे सांप्रदायिक रंग का प्रयास करने वालों की जोरदार निंदा करते हुए कहा है कि इसे हिन्दू मुस्लिम मसला नहीं बनाया जाए।
अब्दुल्ला ने आज एक टवीट् कर कहा“ अगर अाप में कुछ लोग उस बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना का समर्थन करना चाहते हैं और इसके बाद भी अपने साथ ही जीना चाहते हैं ,तो आप मेरे मेहमान बन जाइए लेकिन कृपा करके इसे हिन्दू मुस्लिम रंग न दीजिए।”
उन्होंने कहा कि कुछ मुटठी भर धर्मांध लोग एक धार्मिक स्थान का दुरूपयोग कर रहे हैं और उनका मकसद मुस्लिमों को उस क्षेत्र से बाहर निकालने का है लेकिन यह जम्मू के लोगों के रूख का परिचायक नहीं है और राज्य के धर्म निरपेक्ष चरित्र को बरकरार रखने की उनकी प्रतिबद्वता के अनुकूल नहीं है।
अब्दुल्ला ने कहा कि कठुआ का मामला एक आठ वर्ष की बच्ची के साथ बलात्कार और उसकी हत्या से जुड़ा है और इस मामले में न्याय मिलने की आस लगाई जा रही है। इसके बाद जो शोर हो रहा है वह घबराहट का प्रतीत होता है।
उन्हाेंने कहा कि जिस तरह 2012 में दिल्ली में निर्भया बलात्कार मामले में दिल्ली वालों का कोई दोष नहीं था उसी तरह इस मामले में जम्मू के लोगों की कोई गलती नहीं है।


