काबुल: बंदूकधारियों ने होटल में किया हमला
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक पांच मंजिला इंटरकॉन्टिनेंटल होटल में कम से कम चार बंदूकधारियों ने हमला कर दिया।

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक पांच मंजिला इंटरकॉन्टिनेंटल होटल में कम से कम चार बंदूकधारियों ने हमला कर दिया।
हाेटल के मैनेजर अहमद हेरिस नयाब ने कहा कि हमलावरों ने कल होटल के अंदर गोलीबारी शुरु कर दी जिसके बाद हाेटल में अफरा तफरी मच गई और लोग इधर से उधर भागने लगे। उन्होंने कहा कि विशेष सुरक्षा दस्ते ने कम से कम दो हमलावरों को मार दिया है।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने कहा कि विशेष सुरक्षा दस्ते बंदूक़धारियों से निपट रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमला स्थानीय समयानुसार रात नौ बजे के आसपास हुआ। हमले में हताहत हुए लोगों के बारे में फ़ौरी तौर पर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हमले की किसी भी संगठन ने अब तक जिम्मेदारी नहीं ली है।
इंटरकॉन्टिनेंटल होटल, वही होटल है जिस पर साल 2011 में तालिबान ने हमला किया था। तब नौ हमलावर समेत कुल 21 लोग मारे गए थे। हमले की किसी भी संगठन ने अब तक जिम्मेदारी नहीं ली है।
ख़ुफ़िया एजेंसी के एक अधिकारी ने ख़बर दी है कि बंदूक़धारी मेहमानों पर गोली चला रहे थे।
अधिकारियों का कहना है कि कम से कम पांच लोग इस हमले में घायल हुए हैं। लेकिन स्थानीय मीडिया की ख़बरों में बताया गया है कि हमले में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है।


