बम विस्फोट में काबुल के डिप्टी गवर्नर महबूबुल्ला मोहबी की मौत
अफगानिस्तान के पूर्वी काबुल प्रांत के डिप्टी गवर्नर महबूबुल्ला मोहबी एवं उनके सचिव की मंगलवार सुबह बम विस्फोट के कारण मौत हो

काबुल। अफगानिस्तान के पूर्वी काबुल प्रांत के डिप्टी गवर्नर महबूबुल्ला मोहबी एवं उनके सचिव की मंगलवार सुबह बम विस्फोट के कारण मौत हो गयी। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक अरियन ने इस खबर की पुष्टि की।
उन्होंने बताया कि आज सुबह 09.45 बजे मैकरोरियन इलाके में मोहेबी पर चुबंकीय बम हमला किया गया। इस हादसे में मोहेबी और उनके सचिव की मौत हो गयी तथा उनके दो अंगरक्षक घायल हुए हैं।
अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन राष्ट्रपति भवन ने तालिबान आतंकवादियों को इसके लिए जिम्मेवार ठहराया है।
नेशनल काउंसिल फॉर नेशनल रिकंसीलिएशन ने एक बयान में हमले की निंदा की और चिंता व्यक्त की कि ऐसे हमले शांति प्रक्रिया को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस बीच अफगानिस्तान सरकार ने अमेरिका के साथ फरवरी में हुए समझौते के बावजूद तालिबान पर नागरिकों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है। अमेरिका ने सरकारी बलों का बचाव करने के लिए पिछले शुक्रवार को कंधार प्रांत में आतंकवादियों पर हमला भी किया था।


