कबीर प्राकट्य उत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
नगर में कबीर प्राकट्य उत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कबीर कुटी में विविध आयोजन संपन्न हुआ

बेमेतरा। नगर में कबीर प्राकट्य उत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कबीर कुटी में विविध आयोजन संपन्न हुआ। साथ ही श्रद्धालुओं के द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई, जो नगर भ्रमण कर कबीर कुटी में समापन हुआ। इस दौरान नगर के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं के द्वारा शोभा यात्रा का स्वागत् करते हुए आरती उतारी गई एवं शरबत और पुड़ी, हल्वा का वितरण किया गया।
जिला मुख्यालय स्थित कबीर कुटी में कबीर प्राकट्य उत्सव के अवसर पर गुरूवार को प्रात: गुरू महिमा तथा आमीन महिला समूह एवं अन्य समूह के द्वारा भजन, कीर्तन का आयोजन रखा गया था। तद्उपरान्त भोज भंडार का आयोजन हुआ। सायं शोभा यात्रा निकाली गई जो सोनी पारा, मस्जिद गली, साप्ताहिक बाजार, गौरवपथ, गस्ती चैक, दुर्ग रोड होते हुये घड़ी चैक, प्रताप चैक, पियर्स चैक, नया बस स्टैंड से कबीर कुटी में वापस पहुंची। शोभा यात्रा में स्कूली छात्राओं के द्वारा डण्डा नृत्य, यादव समाज के लोगो के द्वारा पारंपरिक परिधान के साथ गड़ुवा बाजे में समूह नृत्य, श्रद्धालुओं के द्वारा भजन, कीर्तन किया जा रहा था।
इस अवसर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी ने नगर के पुरान बस स्टैंड में कबीर प्राकट्य उत्सव के अवसर पर कबीर पंथियों के द्वारा कबीर साहेब की निकाली जा रही शोभा यात्रा का फूलो की वर्षा कर प्रदेष महासचिव योगष तिवारी के मार्गदर्षन में जिला प्रवक्ता लेखमणी पाण्डेय, नगर अध्यक्ष विक्रम पटेल, मनोज दुबे, राजू साहू, कोंदा सिन्हा, षिव तिवारी, नगर युवा जनता अध्यक्ष सिद्धांत तिवारी, उपाध्यक्ष पीयूष ने स्वागत् किया।


