Top
Begin typing your search above and press return to search.

कबीर के संदेश आज प्रासंगिक : गौरीशंकर

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल कसडोल में पांच दिवसीय संत समागम एवं कबीर पुराण समारोह में शामिल हुए

कबीर के संदेश आज प्रासंगिक : गौरीशंकर
X

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल कसडोल में पांच दिवसीय संत समागम एवं कबीर पुराण समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जहां-जहां संत के कदम पड़ते है वहां-वहां सुख-शांति आती है। सद्गुरू कबीरदास जी ने जात-पात, छुआ-छूत, बाहरी आडम्बर को त्यागक कर सत्य, अहिंसा, प्रेम, दया एवं मानवता का पाठ पढ़ाया है। उन्होंने दोहो के माध्यम से जन-जन को संदेश दिया। सद्गुरू कबीरदास जी के संदेश सामयिक परिवेश में आज भी उतने प्रासंगिक है जितने पूर्व में थे। सद्गुरू कबीरदास जी ने सामाजिक समरसता लाने का प्रयास किया। श्री अग्रवाल ने कहा कि सद्गुरू कबीरदास जी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं। उनके संदेश का असर हो गया तो हम एक दूसरे की सहायता कर जीवन की दशा बदल सकते है। श्री अग्रवाल ने विश्व बंधु सद्गुरू कबीर धाम पहुंचकर सद्गुरू कबीरदास के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और छत्तीसगढ़ की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कबीरदास जी ने वास्तव में भारतीय संस्कृति के समानता के सिद्धांत को जितनी सहजता और निर्भिकता से प्रस्तुत किया उतना साहस कहीं दृष्टिगत नहीं होता। कबीरदास जी ने सामाजिक समरसता का अनोखा उदाहरण प्रस्तुत करते हुए समाज में दलित, शोषित और कमजोर वर्गो की आशाओं और अंकाक्षाओं को अपनी वाणी दी। छत्तीसगढ़ का दामाखेड़ा कबीर पंथियों के लिए विश्व स्तरीय तीर्थ है। वहां हर वर्ष मेला लगता है, मेले में मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के साथ मैं भी संत प्रकाश मुनि नाम साहेब का आर्शीवाद प्राप्त करने जाता हूं। श्री अग्रवाल ने कहा कि कसडोल में कबीर विद्यापीठ की स्थापना के लिए सरकार कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि में सौभाग्यशाली हूं कि मुझे यहां पधारे संत मंहत, विद्वान महात्माओं से आर्शीवाद प्राप्त करने का अवसर मिला है में इसे कबीर की कृपा मानता हूं।

छत्तीसगढ़ में कबीर साहब द्वारा बताए मार्ग पर चलने वाले लाखों कबीर पंथी है। जिन्होंने कबीर पंथ को अपनाया है, उनके जीवन में गुणात्मक सुधार हुआ है, वे मांस-मदिरा त्याग कर सरल सादा एवं शालीनतापूर्वक जीवन व्यतीत करते है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस आयोजन के माध्यम से हम कबीरदास जी के विचारों को और अधिक गंभीरता से आत्मसात करते हुए समाज में वैचारिक क्रांति का सूत्रपात करने में सफल हो सकेंगे।

कार्यक्रम को मंहत देवदास बैरागी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सद्गुरू कबीर संत समागम समिति के अध्यक्ष आत्माराम साहू, नवयुवक समिति के अध्यक्ष रामभरोस पैकरा, कोषाध्यक्ष विनय पटेल, थानसिंह पैकरा श्याम सुन्दर पैकरा, जनपद पंचायत सदस्य मेलाराम साहू, कोयलदास मानिकपुरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, आयोजन समिति के सदस्य और कबीर पंथी उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it