कबीर की शिक्षा आज भी प्रासंगिक : कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को कहा कि कबीर महान समाज सुधारक थे और उनकी शिक्षा आज के दौर में भी प्रासंगिक है

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को कहा कि कबीर महान समाज सुधारक थे और उनकी शिक्षा आज के दौर में भी प्रासंगिक है। राष्ट्रपति ने कहा, "कबीर ने हमें समानता और सद्भाव के रास्ते पर चलने की शिक्षा दी। इन्हीं सिद्धांतों का अनुपालन बाद में महात्मा गांधी, डॉ. अंबेडकर, दीन दयाल उपाध्याय और राममनोहर लोहिया ने किया।"
राष्ट्रपति हरियाणा के फतेहाबाद में आयोजित शिरोमणि कबीर प्रकट दिवस समारोह में बोल रहे थे। समारोह का आयोजन धानक सभा फतेहाबाद और संत कबीर धानक समाज कर्मचारी कल्याण संगठन, हरियाणा ने किया।
सामाजिक भेदभाव का अंत करने की दिशा में कबीर के योगदान व कार्यो की सराहना करते हुए कोविंद ने कहा, "कबीर एक महान समाज सुधारक थे। उन्होंने समानता और सद्भाव का रास्ता दिखाया। उन्होंने समाज में भेदभाव मिटाने के लिए जागरूकता पैदा की"
राष्ट्रपति ने कहा कि व्यक्ति का महत्व मानवता के आधार पर देखा जाना चाहिए न कि जाति या धर्म के आधार पर।
राष्ट्रपति ने कहा कि शीघ्र ही संसद एवं राज्य विधान सभाओं के मानसून सत्र आरंभ होंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि सांसद और विधायक अपनी चर्चा एवं संवादों के जरिये जनता के लिए उनके कार्यो को आगे बढ़ाएंगे।


