कबड्डी प्रतियोगिता में संत किशोरी पब्लिक स्कूल रही अव्वल, जीती 51 हजार की रकम
श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट व श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास द्वारा रामलीला मैदान में श्री राम अनुग्रह नारायण मेमोरियल अंतर स्कूल कबड्डी टूर्नामेंट 2017-18 में रविवार को संत किशोरी पब्लिक स्कूल

नोएडा। श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट व श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास द्वारा रामलीला मैदान में श्री राम अनुग्रह नारायण मेमोरियल अंतर स्कूल कबड्डी टूर्नामेंट 2017-18 में रविवार को संत किशोरी पब्लिक स्कूल विजेता बना।
टीम को 51000 रुपए का इनाम दिया गया। प्रतियोगिता में कुल 20 स्कूलों की कन्याएं कबड्डी की प्रतियोगिता में भाग ले रहीं थी। दूसरे व तीसरे स्थान पर गर्वनमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज व उमा पब्लिक स्कूल को क्रमश: 31000 व 21000 नकद इनाम दिया गया। चौथे स्थान पर रही लार्ड महावीर की टीम को भी 11000 नकद इनाम दिया गया।
संत किशोरी की अंजलि शर्मा को सबसे अच्छा खेल दिखाने के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरुस्कार स्वरुप 5000 नकद इनाम दिया गया। गर्वनमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज की काजल शर्मा को सर्वश्रेष्ठ कैचर स्वरुप 3000 नकद व उमा पब्लिक स्कूल की पारुल को सर्वश्रेष्ठ रेडर स्वरुप 2500 नकद इनाम दिया गया। कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए डॉ. महेश शर्मा, डॉ. वीएस चौहान व विमला बाथम भी मौजूद रहे।


