गुजरा में कबड्डी स्पर्धा का समापन
ग्राम गुजरा में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम हुआ

धमतरी। ग्राम गुजरा में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम हुआ। पुरूस्कार वितरण एवं समापन कार्यक्रम में धमतरी विधायक गुरूमुख सिह होरा के मुख्य आतिथ्य मे संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमरदीप जनपद सदस्य दयाराम साहू ने की। विशिष्ट अतिथी के रूप मे विधायक प्रतिनिधी नीलमणी साहू, उत्तम साहू, लालचंद साहू उपस्थित थे।
मुख्य अतिथी विधायक होरा ने विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह खेल हमारी पुरातन समय से चले आ रहे हमारे पूवर्जों की देन है, और अन्य खेलों की अपेक्षा बहुंत ही अल्प खर्चों से किया जा सकता है। उन्होने आयोजक समिति को छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल कबड्डी को सहेजने और युवा वर्ग को प्रेरित करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर कबड्डी समिति के पदाधिकारीगण एवं आस पास ग्रामो से आये खेलप्रेमी बड़ी संख्या मे मौजूद थे।


