उत्पादन लागत मूल्य कम करने का फार्मूला सरकार को नहीं बताऊंगा: ज्योतिरादित्य
पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि उनके पास कृषि उत्पादन लागत मूल्य कम करने का फार्मूला है, लेकिन वह उसे सरकार को नहीं बताएंगे
सतना। पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि उनके पास कृषि उत्पादन लागत मूल्य कम करने का फार्मूला है, लेकिन वह उसे सरकार को नहीं बताएंगे।
मध्यप्रदेश के सीधी जिले के चुरहट में आज होने वाली किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे सिंधिया ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान ये बात कही। इसके पहले उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुये कहा कि दोनों सरकारें मिलकर किसानों का गला घोंट रही है।
किसानों की आत्महत्या के लिये सीधे तौर पर केंद्र व राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश के खजाने पर पहला हक अन्नदाता का है लेकिन ना तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की सुध ले रहे हैं और ना ही शिवराज सिंह चौहान सरकार किसानों की चिन्ता कर रही है।
सिंधिया ने कहा कि मौजूदा सरकार 'सूट-बूट' वालों की सरकार है इसीलिये किसानों को उत्पादन लागत मूल्य के आधार पर फसल की उचित कीमत नहीं मिल रही है। उन्होने मनमोहन सिंह सरकार को किसान हितैषी बताते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री सिंह ने किसानों के 72 हजार करोड़ रूपये के कर्ज माफ कर दिये थे, लेकिन वर्तमान प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री खजाना बचाने में लगे हुये हैं।


