ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चंदेरी में ली पोलिंग बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक
एक दिन प्रवास पर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पोलिंग कार्यकर्ताओं की आगामी 17 नवंबर विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कसकर केंद्र एवं राज्य के द्वारा जनहित की जितनी भी योजनाएं हैं अपने-अपने पोलिंग बूथ पर प्रति वोटर को बतायें

भोपाल। एक दिन प्रवास पर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पोलिंग कार्यकर्ताओं की आगामी 17 नवंबर विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कसकर केंद्र एवं राज्य के द्वारा जनहित की जितनी भी योजनाएं हैं अपने-अपने पोलिंग बूथ पर प्रति वोटर को बतायें । चौपाल लगाकर समझाएं और उनको भाजपा सरकार की उपलब्धियां बताकर प्रति पोलिंग बूथ पर भाजपा को जिताना है। तभी हमारी मेहनत रंग लाएगी। य़ह संदेश को प्रत्येक कार्यकर्ता को दिया गाया। विधानसभा चंदेरी के प्रत्याशी जगन्नाथ सिंह रघुवंशी को ज़िताना है यही आपकी जिम्मेदारी और कर्तव्य। डोर टू डोर पोलिंग बूथ के सभी कार्यकर्ताओं से संवाद किया। भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक तिवारी मुंगावली विधायक बृजेंद्र सिंह चंदेरी ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह बुंदेला, राजपाल सिंह सोलंकी, पंडित रवींद्र शुक्ला, राजेंद्र सिंह सोलंकी गरेंठी ने बताया कि सिंधिया जी आपके भाजपा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और झूठे मुकदमा लगे मुंगावली विधानसभा में आपको ध्यान देना पड़ेगा तभी जीत होगी।


