ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
कांग्रेस सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उनकी विदेश नीति को समझ से परे बताया
गुना। कांग्रेस सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उनकी विदेश नीति को समझ से परे बताया।
मध्यप्रदेश के गुना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पाकिस्तान को ईट का जवाब पत्थर से देने और चीन काे लाल आंख दिखाने की दलील देने वाले मोदी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ के यहां शादी में शिरकत करने पहुंच जाते हैं और चीन के राष्ट्रपति को भारत आने पर झूला झुलाते हैं।
ऐसा भी तब जब पाकिस्तान कश्मीर में आतंकवाद को प्रोत्साहित कर रहा है और चीन सिक्किम एवं उत्तराखंड में घुसपैठ कर रहा है। पनामा पेपर्स से जुड़े एक प्रश्न के उत्तर में स्थानीय सांसद सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस स्वयं यह सवाल पूछ रही है कि गंभीर मामलों में केंद्र सरकार क्या कार्रवाई कर रही है, पर वह मौन है।
सरदार सरोवर बांध के प्रभावित लोगों के बारे में उन्होंने कहा कि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार जनता को गुमराह कर रही है और मुख्य समस्या से ध्यान बंटाना चाहती है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस तर्क पर कि बांध की ऊंचाई संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने तय की थी राज्य सरकार केवल क्रियान्वयन कर रही है, उन्होंने कहा कि मूल मुद्दा ऊंचाई का नहीं प्रभावित लोगों के पुनर्वास और विस्थापन का है। उच्चतम न्यायालय ने पुनर्वास के लिए जो गाइड लाइन तय की थी, उसके बाद ही बांध की ऊंचाई बढ़ाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास के साथ मानवीयता भी बहुत आवश्यक है।


