ज्योतिरादित्य ने नोटबंदी को किसानों की मौत के लिये जिम्मेदार ठहराया
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोलारस कस्बे में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा।

शिवपुरी। कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यहां कोलारस कस्बे में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा।
सिंधिया ने कोलारस कस्बे में कल अपनी जन आक्रोश सभा में प्रधानमंत्री, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को अपने निशाने पर रखते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की केन्द्रनीत सरकार द्वारा की गई नोटबंदी को किसानों की मौत के लिये जिम्मेदार बताया।
उन्होंने किसानों को नोटबंदी का जबाब वोटबंदी से देने को कहा। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश की योगी सरकार पर आरोप लगाया कि उसके शासनकाल में अस्पतालों में बच्चे दम तोड़ देते हैं।
सिंधियां ने प्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान को घोषणावीर बताया और कहा कि श्री चौहान जहाँ जाते हैं वहां घोषणायें करते हैं और चले जाते है। घोषणा पर काम नहीं होता।
उल्लेखनीय है कि कोलारस में विधानसभा का उपचुनाव होने वाला है। श्री सिंधिया की सभा के बाद जिले के प्रभारी मंत्री रुस्तम सिंह भी कोलारस पहुंचे। दोनों का कोलारस दौरा इसी उपचुनाव के सिलसिले में देखा जा रहा है।


