घर में रखे लाखों के जेवर चोरी
कासना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर बीटा दो में एक घर में चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की

ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर बीटा दो में एक घर में चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की। परिवार बैगलोर मे अपने बेटे से मिलने गया हुआ था। पड़ोसी ने फोन कर घर में हुई चोरी के बारे में बताया।
परिवार ने वापस लौटकर पुलिस को चोरी होने की शिकायत दी। पीड़ित ने बताया कि उनके घर से चोर घर में रखा सोने के जेवर चांदी और पीतल का सामान सहित गैस सिलेंडर,बर्तन महंगे कपड़े और टंकी तक चुरा कर ले गए। पुलिस ने जांच कर चोरी का मामला दर्ज करने की बात कही है। कासना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर बीटा दो में स्थित मकान नंबर केजी 261 में रहने वाली श्रद्धा अपने परिवार के साथ रहती है।
श्रद्धा का एक बेटा बेंगलूर में इंजीनियर है और बही रहकर नौकरी कर रहा है।
पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले ही श्रद्धा बैगलोर में अपने बेटे से मिलेन चली गई थी। उनको पड़ोसियों ने फोन किया कि आपके घर में चोरी हुई है वो जब वापस अपने घर पहुंची तो देखा की घर के दरवाजे की कुंडी टूटी हुई है। श्रद्धा ने घर में घुसकर देखा तो घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था और उनका कीमती सामान गायब था।
श्रद्वा ने बताया कि उनके पास घर में रखा हुआ करीब 12 से 14 तोला सोना ,करीब 6 किलो चांदी सहित कई किलो पीतल चोरी हो गया था। चोरों ने इसके अलावा एलईडी टीवी, गैस सिलेंडर ,बर्तन, कपड़े और घर में लगी टंकी तक चोर चुरा ले गए थे। पीड़ित श्रद्धा ने बताया कि घर में घुसकर ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोरो ने घंटो घर में रहकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
श्रद्धा ने तुरंत इसकी सुचना कासना पुलिस को दी जिसके बाद आकर पुलिस ने मौके का जायजा लिया और चोरी का मामला दर्ज करते हुए जल्द कारवाई करने की बात कही। कासना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि चोरी का मामले पर जांच करने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।


