जूट बैग खरीदी में भारी घोटाला: संजय
छत्तीसगढ़ आरटीआई एक्टिविस्ट ऐसोसियेशन के अध्यक्ष संजय सिंह ठाकुर ने सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर आरोप लगाया ....

रायपुर। छत्तीसगढ़ आरटीआई एक्टिविस्ट ऐसोसियेशन के अध्यक्ष संजय सिंह ठाकुर ने सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर आरोप लगाया कि छग हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा संचालित हमारा छत्तीसगढ़ कार्यक्रम नौ करोड़ के घोटाले का शिकार हो गया है। हस्तशिल्प को बढ़वा देने के नाम पर ट्रेडरों से भारी पैमाने पर जूट बैग की खरीदी कर ली गयी है। जिन व्यापारियों से खरीदी की गयी है उनमें से आधे का पूरा पता ही विभाग के पास नहीं है।
ठाकुर ने बताया की हमारा छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के तहत राज्य के पंचायत प्रतिनिधियों को शासन की योजनाओं से संबंधित पुस्तकें भेंट की जाती है जिसके लिये चार लाख जूट बैग बिना किसी निविदा के मात्र कोटेशन व आपसी नैगोशियेशन के आधार पर खरीदने का षड़यंत्र किया गया है। ऐसे चार लोगों को भी कार्यादेश दे दिया गया जो उत्पादक नहीं बल्की ट्रेडर हैं जो कि निविदा शर्तों के खिलाफ है।
ठाकुर ने बताया की बैग खरीदी हेतु 225 रु? प्रति बैग व उस पर छपाई हेतु ?15 रु? छपाई दर तय कर दी गयी तथा उसी दर पर सप्लाई का आर्डर भी दे दिया गया। उक्त दरें किसने व कब निर्धारित की यह बताने की स्थिति में कोई नहीं है। निर्माण के दौरान व सप्लाई के बाद क्वालिटि की जांच के लिये कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। बैग सप्लाई में जिस तरह की धांधली हो रही है वह अपराधिक कृत्य है जिस पर शासन को त्तकाल संज्ञान लिया जाना चाहिये।
ठाकुर ने कहा की हस्तशिल्प को बढ़ावा देने की आड़ में करोड़ों की लूट मचाकर शासन की आंखों में धूल झोंकने व वास्तविक हस्तशिल्पकारों के अधिकारों पर कुठाराघात करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है


