जस्टिन बीबर को अपनी जिंदगी में कुछ कमी लगती है
कनाडाई पॉप स्टार जस्टिन बीबर की पत्नी हैली बाल्डविन जैसी शख्सियत

लॉस एंजेलिस। कनाडाई पॉप स्टार जस्टिन बीबर की पत्नी हैली बाल्डविन जैसी शख्सियत हैं। उनकी जिंदगी में कई ऐसी चीजें हैं जिसके आभारी हुआ जा सकता है, इसके बावजूद वह अपनी जिदंगी में कुछ कमी सा महसूस कर रहे हैं। बीबर के करीबी एक सूत्र ने 'पीपुल डॉट कॉम' को बताया, "दूसरों की तरह जस्टिन की जिंदगी में भी उतार-चढ़ाव होते रहते हैं।"
सूत्र ने कहा कि ऐसा कई दिन हुआ है जब गायक ने एक तरह का खालीपन और असंमजस की स्थिति को महसूस किया है।
सूत्र ने कहा, "उन्हें लगता है कि उनकी जिदंगी में कुछ कमी है, जिसे खरीदा नहीं जा सकता। यह खुशी को मिस करने जैसा है। वह अपनी शानदार जिंदगी और खासकर हैली के लिए काफी आभारी हैं। यह उनके लिए दिक्कत भरा है कि वह सभी चीजों का लुत्फ नहीं ले पाते और खुशी महसूस नहीं कर पाते। इससे पहले भी वह ट्रीटमेंट से गुजर चुके हैं।"
बीबर (24) पिछले महीने कई मौकों पर तस्वीरों में परेशान से नजर आए थे। वह पिछले सप्ताह लॉस एंजेलिस में सुबह कॉफी पीने के लिए जाते समय पत्नी हैली बाल्डविन (21) के साथ मुस्कुराते हुए नजर आए थे।


