जस्टिस वी रामसुब्रमण्यन ने हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली
प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश वी रामासुब्रमण्यन आज शपथ ली

नई दिल्ली। प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश वी रामासुब्रमण्यन आज शपथ ली आज सुबह साढ़े आठ बजे राजभवन शिमला में राज्यपाल आचार्य देवव्रत मुख्य न्यायाधीश को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इसके बाद हाईकोर्ट परिसर में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। तेलंगाना हाईकोर्ट के न्यायाधीश वी रामासुब्रमण्यन हिमाचल हाईकोर्ट के 24वें मुख्य न्यायाधीश बने है
30 जून 1958 को जन्मे न्यायाधीश वी रामासुब्रमण्यन ने चेन्नई स्थित विवेकानंद कॉलेज से बीएससी की और वर्ष 1983 में विधि की डिग्री हासिल करने के बाद वकालत शुरू की। 31 जुलाई 2006 को इन्हें मद्रास हाईकोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया।
वर्ष 2016 में उन्हें तेलंगाना हाईकोर्ट भेजा गया। 22 मई को निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश बनाए जाने के बाद प्रदेश हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश धर्मचंद चौधरी को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया था।


