सिख दंगे में पीड़ितों को इंसाफ तीन नवंबर को धरना
शिअद की कोर कमेटी ने 1984 के सिख दंगा पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के लिये तीन नवंबर को दिल्ली में जंतर -मंतर पर धरने का ऐलान किया

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल ने इस धरने का फैसला आज यहां पार्टी मुख्यालय पर हुई पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता पार्टी प्रधान सुखबीर बादल ने की। उन्होंने कहा कि पार्टी संगत के सहयोग से एक नवंबर को तख्त साहिबानों पर अखंड पाठ का भोग डालकर अरदास दिवस मनायेंगे ।
शिअद की समूची लीडरशिप तथा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सभी तख्त साहिबानों पर अरदास दिवस शामिल होंगे तथा संगत को भारी संख्या में पहुंचाने की अपील करेंगे।
यह जानकारी पार्टी के प्रवक्ता दलजीत चीमा ने देते हुये कहा कि तीन नवंबर को दिल्ली में जंतर- मंतर पर धरना दिया जायेगा जिसकी अगुवाई पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल तथा सुखबीर बादल करेंगे।
उनके अनुसार धरने पर पार्टी के सभी सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री, जिला जत्थेदार, शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी तथा पार्टी संगठन के पदाधिकारी तथा नेता हिस्सा लेंगे।


