सिर्फ अर्थव्यवस्था को लेकर चिंतित हूं : चिदंबरम
आईएनएक्स मीडिया मामले में गुरुवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गये पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने कहा है कि वह सिर्फ अर्थव्यवस्था को लेकर चिंतित हैं

नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया मामले में गुरुवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गये पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने कहा है कि वह सिर्फ अर्थव्यवस्था को लेकर चिंतित हैं।
श्री चिदम्बरम ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत के फैसले को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, “मैं सिर्फ अर्थव्यस्था को लेकर चिंतित हूं।” उन्होंने इससे पहले मंगलवार को 2019-20 की पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) दर पांच प्रतिशत रहने पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर जमकर निशाना साधा था।
आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले पर पूछे गये सवाल पर श्री चिदम्बरम ने कहा, “पांच प्रतिशत....जीडीपी दर केवल पांच प्रतिशत है।”
इस मामले की सुनवाई करने वाले विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ ने श्री चिदम्बर को तिहाड़ जेल में एक चारपाई और शौचालय के साथ अलग सेल में रखने का निर्देश दिया क्योंकि वह जेड़ श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त हस्ती हैं। साथ ही उन्हें जेल में अपनी दवाइयों को ले जाने की इजाजत भी दी।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय जांच ब्यूरों (सीबीआई) ने दो दिन ही रिहासत समाप्त होने के बाद श्री चिदम्बरम को गुरुवार को दिल्ली की अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने उन्होंने 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया। श्री चिदम्बरम 21 अगस्त की रात गिरफ्तार होने के बाद 15 दिन तक सीबीआई की हिरासत में गुजार चुके हैं।


