बस-बाइक में भिड़ने से बस पलटी, एक की मौत
बागबाहरा से महासमुंद सवारी लेकर आ रही एक बस पतेरापाली के पास बाइक के साथ हुई भिड़ंत के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे बस में सवार करीब 14 घायल हो गए

महासमुंद। बागबाहरा से महासमुंद सवारी लेकर आ रही एक बस पतेरापाली के पास बाइक के साथ हुई भिड़ंत के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे बस में सवार करीब 14 घायल हो गए। वहीं घटना में बाइक सवार 3 लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक घटना दोपहर 12 बजे की है।
बागबाहरा से बस क्रमांक सीजी 06 डी 9507 शताब्दी ट्रेवल्स की बस सवारी लेकर महासमुंद आ रही थी। इसी दौरान चुरकी निवासी देवशरण पिता भुरू यादव (26) पत्नी रेशमी यादव (23) और 9 माह की साधना को लेकर बाइक क्रमांक सीजी 06 डी 0920 से बागबाहरा की ओर जा रहा था। पतेरापाली पुल के पास दोनों वाहनों के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई जिससे बाइक में सवार दम्पत्ति व बच्ची बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें 108 से उपचार के लिए महासमुंद रिफर किया गया। घटना के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें बस में सवार करीब 14 घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए बागबाहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
बाइक सवार महिला की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई वहीं बाइक चालक देवशरण और उसकी बच्ची का उपचार जारी है। घायलों में धनेश्वरी (26), प्रेमीन (36), भवेदास (45), मोहनी (60), रसना किन्नर (35), संजू (30), प्रतीक (4), तुलसीदास (60), मनोहरलाल सिन्हा (59), शत्रुघन जायसवाल (50), नैनदास (54), भुनेश्वर (35), यमर (6), रेनूलाल साहू (45), घनश्याम ध्रुव (30) शामिल हैं।


