सेक्टर में चौपाल लगाकर जेवर विधायक ने सुनी समस्याएं
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्रेटर नोएड के सेक्टर- 36 के ब्लॉक-ए व ब्लॉक-सी में चौपाल लगाकर सैक्टरवासियों की समस्याओं को विस्तार से जाना

ग्रेटर नोएडा। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्रेटर नोएड के सेक्टर- 36 के ब्लॉक-ए व ब्लॉक-सी में चौपाल लगाकर सैक्टरवासियों की समस्याओं को विस्तार से जाना। सबसे पहले विधायक ने ब्लॉक-ए में चौपाल लगायी एंव आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष कैलाश भाटी व अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि हमारा सैक्टर काफी पुराना है, लेकिन हम मूलभुत सुविधाओं के मामले मे काफी पीछे हैं!
अधिकारी भी हमारी बात सुनने को तैयार नही है तथा हमारे सैक्टर में सामुदायिक केंद्र भी नही है, साफ -सफाई भी नही होती है, पार्कों की बाउंड्रीवाल भी जर्जर स्थिति में एंव सैक्टर में एक मदर डेयरी की स्थापना कराये जाना सैक्टरवासियों के लिए बेहद जरूरी है।
इसके बाद ब्लॉक-सी में कविता, अर्चना शर्मा, रीता सिंह व उषा सिंह आदि सभी महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि ब्लॉक में गेट नम्बर 4 के सामने गंदगी, अतिक्रमण, बसों की अवैध पार्किंग, स्ट्रीट लाईट लगवाये जाने, शराबियों के आतंक तथा चोरी की रोकथाम आदि अनेंको समस्याओं को अपने विधायक के सामने बेबाक तरीके से रखी। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने सभी की समस्याओं को सुनाते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को जनसमस्याओं के प्रति सचेत रहने के लिए भी आगाह किया।
सोमवार को प्राधिकरण की टीम सेक्टर 36, फाई-3 आदि सेक्टरों का दौरा कर पार्कों की दुर्दशा व सेक्टरों में व्याप्त गंदगी को दूर करने के लिए कार्य प्रारम्भ करेगी। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है, महिलाओं की सुरक्षा व उनका सम्मान सुरक्षित रखना हमार दायित्व है। अगर कहीं भी महिला उत्पीड़न की शिकायत होगी तो दोषी लोगों को बख्शा नही जायेगा तथा उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
इस मौके पर दोनों ब्लॉकों में कुलदीप भाटी, अमित भाटी, मोहन सिंह, गजराज सिंह, रविन्द्र भाटी, राजू भाटी, राम खिलाडी सिंह, ओमवीर सिंह, रोहताश सिंह, अजीत भाटी, रामप्रकाश राणा, राजेन्द्र सिंह, राहुल नम्बरदार, नवाब सिंह, बंटी गुर्जर, विकाश सिंह, सचिन, सुभाष शर्मा, गिर्राज शर्मा, राजेश चौहान, मनोज चौहान के अलावा अर्चना शर्मा, कविता, मीना चौहान, रीता चौहान, सपना सिंह, सुमन गुप्ता, अंजू वर्मा, माया देवी, मंजू राजपूत आदि महिलायें मुख्य रूप से मौजूद रहे।


