जूनियर डॉक्टर उतरे गुंडागर्दी पर, पत्रकारों से की मारपीट, कैमरे छीने
जगदलपुर ! एक सप्ताह पूर्व शासकीय तेडिकल कालेज अस्पताल में प्रसुति वार्ड में बीजापुर जिले की एक आदिवासी महिला के साथ हुई बदसलुकी के बाद जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभ की गई

जगदलपुर ! एक सप्ताह पूर्व शासकीय तेडिकल कालेज अस्पताल में प्रसुति वार्ड में बीजापुर जिले की एक आदिवासी महिला के साथ हुई बदसलुकी के बाद जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभ की गई जांच पड़ताल के विरोध में आज चिकित्सकों एवं जुनियर डाक्टर्स ने प्रदर्शन करते हुये जांच का विरोध किया साथ ही डाक्टर के साथ दो पत्रकारों द्वारा अभद्र व्यवहार किये जाने को लेकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की जिसकी लिखित शिकायत के बाद अस्पताल के अधीक्षक ने सिटी कोतवाली में दो पत्रकारों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं कवरेज करने गये पत्रकारों के साथ जुनियर डाक्टर्स द्वारा किये गये अभद्र व्यवहार के खिलाफ भी पत्रकारों ने जुनियर डाक्टर्स के विरूद्ध नामजद रिपोर्ट सिटी कोतवाली में दर्ज कराई है। नवजात के शव को झोले में रखने के मामला गरमाने के बाद चल रहे मजिस्ट्रीयल जांच के नियमित प्रकाशन से उत्तेजित होकर मेकाज के जूनियर डाक्टरों ने बुधवार सुबह हड़ताल का एलान कर दिया। मेकाज परिसर में कव्हरेज पर पहुंचे विभिन्न चैनलों व समाचार पत्रों के संवाददाताओं के साथ मारपीट किया। फोटोग्राफरों के कैमरे छीन लिए। पत्रकारों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आधा दर्जन जूनियर डाक्टर के विरूद्घ नामजद अपराध दर्ज किया है। इस पूरे बवाल के पीछे सीनियर्स द्वारा मेडिकल छात्रों को उकसाने की बात सामने आ रही है।
मंगलवार को गायनिक विभाग के चिकित्सकों ने डीन को सौंपे शिकायत में जांच में पहुंचे अपर कलेक्टर के विरूद्घ कार्रवाई की मांग की थी। साथ ही मीडिया पर भी भ्रामक व सनसनीखेज खबरें छापने के आरोप लगाए गए थे। इसके बाद नाटकीय घटनाक्रम में बुधवार सुबह मेडिकल छात्र-छात्राओं ने कक्षा बहिष्कार कर हड़ताल कर दिया। वे मेकाज परिसर में जमा होने लगे। इसकी सूचना मिलने पर इलेक्ट्रानिक व प्रिंट मीडिया के संवाददाता कवर करने पहुंचे थे। बौखलाए जूनियर डाक्टरों ने गालीगलौच करते हुए चैनल व अखबार के कुछ पत्रकारों से कैमरा छीनकर पटक दिया और मारपीट किया। इसके बाद एक अन्य पत्रकार को अपने साथ घसीटकर हास्टल ले गए जहां उसके साथ सामूहिक मारपीट की गई। हास्पिटल चौकी ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। गौरतलब है कि पहले भी मेडिकल छात्रों के साथ शहरवासियों के साथ मारपीट के मामले सामने आए हैं।
मेकाज बना छावनी
घटना की सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट राजेश नशीने मेकाज पहुंचे। उन्होंने मेडिकल छात्रों को समझाने का प्रयास किया। वहीं टीआई कोतवाली, बोधघाट व परपा समेत क्राइम स्क्वॉड प्रभारी भी मेकाज पहुंचे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए काफी संख्या में जवान तैनात किए गए। देर शाम तक सुरक्षा कर्मी तैनात रहे। काफी देर बाद मेकाज के सीएस व डिप्टी कलेक्टर की समझाइश के बाद छात्र वापस लौटे।
सिटी मजिस्ट्रेट ने ली पत्रकारों की बैठक
घटना के बाद सिटी मजिस्ट्रेट राजेश नशीने ने पत्रकारों की कंट्रोल रूम में बैठक बुलाई। बैठक में पत्रकार संगठनों के पदाधिकारियों समेत काफी संख्या में पत्रकार शामिल हुए। इस दौरान नशीने को घटनाक्रम की जानकारी दी गई। पत्रकारों ने कहा कि जब शहर के मध्य स्थित महारानी हास्पिटल में उनके साथ इस प्रकार की मारपीट की घटनाएं हो रही हैं तो डिमरापाल कालेज शिफ्ट होने के बाद मेडिकल छात्र उनके साथ गंभीर वारदात को अंजाम दे सकते हैं।
इसके पहले भी जूनियर डाक्टरों द्वारा किए गए अभद्रता से अवगत करवाया गया। बैठक के उपरांत पीडि़त पत्रकारों की शिकायत पर हरीश जाधव, विनीत मित्तल, मनोज धुर्वे, त्रिलोक,वासुदेव, दीपक पटेल व अन्य के विरूद्घ आईपीसी की धारा 294,232, 506 व 34 के तहत अपराध पंजीबद्घ किया गया है। इस दौरान एनएसयूआई, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस समेत शहर के युवा पत्रकारों के समर्थन में थाने पहुंचे थे। सभी संगठनों ने मेकाज के जूडो की निंदा करते उनके विरूद्घ कार्रवाई की मांग की है।
सच्चाई पर पर्दा डालने जूनियर डॉक्टरों से करवा रहे विरोध प्रदर्शन : आाप
जूनियर डॉक्टरों द्वारा पत्रकारों से अभद्र बर्ताव की कड़ी निंदा
आम आदमी पार्टी ने मेकॉज में जूनियर डॉक्टरों व छात्रों द्वारा पत्रकारों से किये अभद्र बर्ताव और धक्कामुक्की की कड़ी निंदा की है । आप ने कहा कि मेडिकल छात्रों का उग्र विरोध देख कर साफ़ समझा जा सकता है कि छात्रों को उकसा कर प्रदर्शन करवाया गया है। डॉक्टरों का ऐसा रूप देख जहां लोगों में दहशत व्याप्त है वहीं जनता में काफ ी रोष भी है। आप ने यह भी कहा कि मेकॉज में व्याप्त अव्यवस्था और स्टाफ की बदसलूकी जग जाहिर है और आये दिन लापरवाही की वजह से लोगों की जान जाती है । महारानी अस्पताल केवल रेफ र सेंटर बनकर रह गया है।
आप ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस विरोध प्रदर्शन के मुख्य सूत्रधार का पता लगाकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। पार्टी के कार्यकत्र्ता जल्द मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर्स से मिलेंगे और उनकी जायज मांगों लेकर प्रशासन को अवगत करवाएंगे। आप ने छात्रों और डॉक्टर्स से अपील की है कि किसी के भी बहकावे में ना आयें। लोगों की जान जोखिम में डाल कर विरोध प्रदर्शन करना अमानवीय है।


