जंगल में फड़, 6 जुआरी गिरफ्तार, पौने दो लाख जब्त
कल देर रात सीपत क्षेत्र के जंगल में जुआं खेल रहे पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर आधा दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार किया है
पुलिस अफसरों ने सीपत में दी दबिश, कई भाग निकले
बिलासपुर। कल देर रात सीपत क्षेत्र के जंगल में जुआं खेल रहे पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर आधा दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक लाख 75 हजार नकद के अलावा एक स्कार्पियों और मोबाइल जब्त किया है। बताया जाता है कि पुलिस अधिकारियों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सीपत के जंगल में लाखों का जुआ चल रहा है। पुलिस की टीम ने जब आधी रात को वहां दबिश दी तब फड़ में दांव लगा रहे करीब एक दर्जन जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए। पुलिस की टीम ने सिर्फ पांच आरोपियों को पकड़ पाई जो शहर के प्रतिष्ठित परिवार के हैं।
बताया जाता है कि जहां पर जुआं फड़ चल रहा था वहां पर दांव लगाने वाले कोरबा, जांजगीर और बिलासपुर के जुआरी जुआं खेल रहे थे। दो जिले के आरोपी भागने में सफल हो गए। पकड़े गए आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए सीपत पुलिस को सौंप दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर ने बताया कि कल रात मुखबिर से सूचना मिली कि सीपत रतनपुर क्षेत्र के बोईरपड़ाव, खोंदरा के जंगल में कई लोग लाखों का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलते ही एएसपी श्री चंद्राकर ने आईपीएस शलभ सिन्हा को इसकी जानकारी दी उसके बाद दोनों अधिकारी एक टीम बनाकर सीधे सीपत क्षेत्र के जंगल की तरफ रवाना हुए अंधेरे में पुलिस की टीम ने चारों तरफ घेराबंदी कर आरोपियों तक पहुंचे जहां से कई जुआरी भागने में सफल हो गए। कुछ जुआरी पकड़ में आ गए।
पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि उनका नाम रोहित अवस्थी पिता राकेश है। वह मसानगंज का रहने वाला है। दूसरे आरोपी ने बताया कि उसका नाम मो.इरफान उर्फ मोनू पिता खलील खपरगंज का रहने वाला है। तीसरे आरोपी ने बताया कि उसका नाम संतान उर्फ बुट्टी राजपूत पिता स्व.वीरू राजपूत है वह सरकंडा के अशोक नगर का निवासी है। चौथे आरोपी ने बताया कि उसका नाम लच्छू यादव पिता शंकरलाल गुरूनानक स्कूल के पास का रहने वाला है। पांचवें आरोपी ने बताया कि उसका नाम बाबा खटिक स्व. बलिराम जो करबला चौक का रहने वाला है। छठवें आरोपी ने बताया कि उसका नाम मनोज श्रीवास्तव पिता स्व.के.वी श्रीवास्तव है वह शंतिनगर का रहने वाला है। आरोपियों के पास से एक लाख 75 हजार रूपए जब्त किया गया है। साथ ही एक स्कार्पियो की जब्ती भी बनाई गई है। पुलिस अधिकारियों ने आगे की कार्रवाई के लिए सभी जुआरियों को सीपत पुलिस को सौंप दिया है।


