जुआन मार्टिन डेल पोत्रो की दो साल में चौथी बार होगी घुटने की सर्जरी
पूर्व नंबर-3 टेनिस खिलाड़ी अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने बताया कि उनकी दो वर्षो से भी कम समय में चौथी बार घुटने की सर्जरी होगी

ब्यूनस आयर्स। पूर्व नंबर-3 टेनिस खिलाड़ी अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने बताया कि उनकी दो वर्षो से भी कम समय में चौथी बार घुटने की सर्जरी होगी।
32 वर्षीय डेल पोत्रो को जून 2019 में लंदन में क्विंस एटीपी 500 टूर्नामेंट के दौरान चोट लगी थी जिसके बाद वह अबतक टेनिस कोर्ट पर नहीं उतर सके हैं। हालांकि उन्होंने बताया कि वह इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक में खेलना चाहते हैं जिसके कारण वह अपने घुटने की सर्जरी करवा रहे हैं।
डेल पोत्रो फिलहाल विश्व रैंकिग में 169वें स्थान पर हैं और उनके तीन ऑपरेशन हो चुके हैं। उनका आखिरी ऑपरेशन पिछले साल अगस्त में स्विटजरलैंड में हुआ था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, डेल पोत्रो ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि उनकी शिकागो में मंगलवार को सर्जरी होगी।
डेल पोत्रो ने कहा, "डॉक्टरों को पता है कि मैं एक बार फिर टेनिस खेलना चाहता हूं और ओलंपिक में भी हिस्सा लेना चाहता हूं। इसलिए हमने जल्द से जल्द सर्जरी करने का फैसला किया है।"
डेल पोत्रो ने 2012 लंदन ओलंपिक में कांस्य और 2016 रियो डी जेनेरो ओलंपिक में रजत पदक जीता था। उन्होंने बताया कि जनवरी में उनके पिता के निधन के बाद वह संन्यास लेने पर विचार कर रहे थे।


