जे.एस. एकेडमी के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
जे.एस. एकेडमी सेक्टर डेल्टा-तीन का वार्षिकोत्सव संस्कार एक झलक के रुप में मनाया गया

ग्रेटर नोएडा। जे.एस. एकेडमी सेक्टर डेल्टा-तीन का वार्षिकोत्सव संस्कार एक झलक के रुप में मनाया गया, जिसमें जे.एस. एकेडमी के प्रबंध निदेशक आर.के. शर्मा एवम् मुख्य अतिथि सीमा उपाध्याय, जिला पंचायत- चेयरमैन हाथरस, कार्यकम के विशेष अतिथि आर. बी शर्मा, सी.एल.ए-होममिनिस्ट्री दिल्ली, डॉ. प्रभात कौशिक, मैनेजिंग डायरेक्टर जी समूह, एस.ए. आर जैदी, पूर्व जी.एम. फाइनेंस यमुनाप्राधिकरण, डॉ. सुशांत पाण्डेय, डायरेक्टर- ईशान इंस्टिट्यूट ने दीप प्रज्वलित किया।
राधा शर्मा, चेयरमैन-जे. एस. एकेडमी, के.के. शर्मा निदेशक- जे.एस. एकेडमी एवं ए.जी रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा, सौरभ बंसल, विनोद कसाना, परिधि शर्मा, संस्था की प्रधानाचार्या खुषबू शर्मा एवम् संस्थान की अध्यापक-अध्यापिकाएं आदि शामिल रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा छठवीं की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से की गई। कक्षा चैथी के छात्रों ने शानदार स्वागत नृत्य कर खूब तालियाँ बटोरी। इसके बाद भारतीय संस्कार की सत्यता को दर्शाते हुए नाटक -माता-पिता सर्वोपरि को प्रस्तुत किया गया और सामाजिक रुप से यह संदेश दिया कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन की देन माता-पिता ही है।
भगवान गणेश को भी माता पार्वती ने जन्म दिया था इसलिए माता-पिता के चरणों में ही स्वर्ग है। नाटक में विद्यार्थियों के द्वारा किए गए अभिनय को देखकर दर्षकों ने खूब प्रषंसा की। छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीमा उपाध्याय ने कहा कि जीवन में लक्ष्य हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता है।
विशेष अतिथि आर. बी शर्मा ने अपने सम्बोधन में बच्चों का उत्साह वर्धन किया और उनके प्रदर्शन को सराहा। संस्थान के प्रबंध निदेशक आर. के शर्मा ने कहा कि शिक्षा संस्कारों के सृजन की आधारशिला होती है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम अभिव्यक्ति क्षमता के विकास के लिए आवष्यक होते हैं। श्रेष्ठ समाज की कल्पना पूरी करने के लिए सभी को अपने परिवार के बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए आगे आना होगा।


