जिला शतरंज में जूनियर का दबदबा, रोहित बनें विजेता
छत्तीसगढ़ मंच द्वारा जिला स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता के तहत आयोजित जलाराम ट्राफी पर 12 वर्षीय नेशनल खिलाड़ी राहुल शर्मा ने कब्जा जमाया है

दुर्ग। छत्तीसगढ़ मंच द्वारा जिला स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता के तहत आयोजित जलाराम ट्राफी पर 12 वर्षीय नेशनल खिलाड़ी राहुल शर्मा ने कब्जा जमाया है। उन्होंने अपने वरिष्ठ खिलाड़ी वीरेंद्र जैन को अंतिम राउंड़ पर ड्रा पर रोक कर यह खिताब हासिल किया। समापन कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि विधायक अरूण वोरा विजेता राहुल को ट्राफी व 7000 रु. नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। यह जानकारी छत्तीसगढ़ मंच अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने देते हुए बताया कि विजेता राहुल ने 7 राउंड के मैच में 6 अंक हासिल कर यह उपलब्धि हासिल की है।
द्वितीय स्थान भिलाई के अंशुल उप्पल, तृत्तीय स्थान पर योगेश सोनी 6-6 अंक अर्जित कर रहे। इनकें अलावा चतुर्थ स्थान पर आर्यन गोस्वामी, पंचम स्थान पर वीरेन्द्र जैन, छठें स्थानपर अनिल कनहोलकर, सातवें स्थान पर रतिन्द्र ठाकुर, आठवें स्थान पर विजय मानिकपुरी, नौवें स्थान पर यज्ञेश रंजन तथा दसवें स्थान पर आदित्य मेश्राम को विजेता घोषित किया गया है। इस अवसर पर अंडर 7 रे खिलाड़ीसुमेध चौरे, रघुराज नायडू, अंडर 9 के खिलाड़ी महक माथुर, पार्थ चंद्राकर, अंजर 11 के शुभ्रव ताम्रकार, श्रेया शेषार्दी, यशस्व, आयुषी, कनिष्क शर्मा, अंडर 13 के खिलाड़ी अवनि ताम्रकार, दनिष्का त्रिपाठी तथा अंडर 15 एंव 17 खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र प्रधान कर सम्मानित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में राजीव नायडू, मयंक सिंह भारद्वाज, दिनेश जैन, हैदर भाई, बाबू भाई, रमेश पांडे, संजय खंडेलवाल, सुभाष बख्शी का विशेष योगदान था। प्रतियोगिता के नेशनल आर्वीटर गिरधर देशमुख एवं सहायक गोविंद देशमुख थे। आभार प्रदर्शन राजीव नायडू ने किया था।


